By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 30 Sep 2018 06:07 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में एक आर्मी के मेजर पर एक महिला ने रेप का गम्भीर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता और उसका पति मेजर के यहां डोमेस्टिक हेल्प की तरह काम करते थे और सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे. आरोप है कि 12 जुलाई को मेजर ने पीड़िता के पति को किसी काम के बहाने से बाहर भेज दिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब उसका पति वापस पहुचा तो उसने मेजर की इस हरकत को देख लिया.
पीड़िता को उसके पति ने वापस अपने घर भेज दिया लेकिन वो खुद मेजर के यहां ही रह रहा था. मेड का आरोप है कि इस घटना के कुछ दिन बाद पीड़िता के पति की मौत हो गई जिसे आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन ये आत्महत्या नहीं है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मेजर के खिलाफ धारा 376 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है तो वही महिला के पति के मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर धारा 156 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोप है कि पीड़ित महिला नौकरानी के साथ मेजर ने कई बार रेप किया. आरोपी द्वारा पहली बार रेप किये जाने वाले दिन पति ने खुदकुशी की. पीड़ित महिला मेजर पर अपने पति के हत्या का आरोप लगा रही है. पुलिस द्वारा पोस्टमाटर्म के बाद साफ हुआ था कि पति ने खुदकुशी की थी. लेकिन जिस तरह महिला ने अपना ब्यान दर्ज कराया है उससे लगता है कि ये हत्या का मामला है.
पीड़ित महिला ने जुलाई में दिल्ली कैंट थाने में मेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पर अब कोर्ट के आदेश के बाद 25 सितंबर 2018 को मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने धारा 376/354/506/323/34 के तहत मेजर गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. डिफेंस का मामला होने के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला द्वारा दिये बयान पर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का कोर्ट में जज के सामने 164 का बयान दर्ज हो चुका है.
कोलकाता में मेसी के लिए बवाल: बीजेपी का आरोप, TMC की वजह से बिगड़े हालात, ममता के कार्यकर्ताओं को ठहराया जिम्मेदार
कोलकाता में मेसी के फैंस का बवाल, स्टेडियम में फेंकी कुर्सियां और बोतलें, CM ममता बनर्जी ने मांगी माफी
केरल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा संकेत, शुरुआती रुझानों में LDF को बढ़त, NDA भी मजबूत
ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई, Z+ सिक्योरिटी मिली हुई
बेंगलुरु में पालतू मैकॉ को बचाना पड़ा भारी, मालिक की ऐसे चली गई जान
‘अंधाधुन’ से ‘जाने जान’ तक, बॉलीवुड की सबसे शॉकिंग एंडिंग्स वाली फिल्में, ओटीटी पर देखें यहां
महाराष्ट्र के बीड में डीजल टैंकर से टकराई गाड़ी, हादसे के बाद हाइवे पर दिखा धुएं का गुबार
Watch: शाहरुख खान ने बेटे संग लियोनेल मेस्सी से की खास मुलाकात, हजारों खर्च कर एक झलक नहीं देख पाए फैंस
'अखिलेश यादव आ रहे हैं', यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष के नाम की चर्चा के बीच सपा का पोस्टर वायरल